गरियाबंद: बदमाशों ने घर में घूसकर चाकू की नोक पर की लूट

  • 1:09
  • प्रकाशित: फ़रवरी 10, 2024
गरियाबंद जिला मुख्यालय (Gariaband District Headquarters) से एक किलोमीटर दूर केशोडार में 3 बदमाशों ने एक नगर सैनिक के घर पानी मांगने के नाम पर पहले दरवाजा खटखटाया और मौका पाते ही घर में घुसकर रिवाल्वर नुमा हथियार दिखाकर नगद राशि और सोने चांदी (Gold-Silver) के जेवरात लूट लिए और फरियादी के पीठ पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. आपको बता दें शहर में लगातार बढ़ते वारदात से भय का माहौल बनता जा रहा है.. नए साल के 40 दिनों में अब तक कोतवाली में 90 से ज्यादा अपराध दर्ज हुए हैं. पेट्रोल पंप (Petrol Pump) में हुई लूट के सप्ताहभर बाद अब नगर सैनिक के घर बदमाशों ने धावा बोला और कट्टे की नोक पर 50 हजार लूटकर फरार हो गए.

संबंधित वीडियो