Gangster Aman Sahu:19 अक्‍टूबर तक Police Remand पर गैंगस्टर साहू, पूछताछ में कर सकता है बड़ा खुलासा

  • 1:44
  • प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2024

Gangster Aman Sahu- कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर (Raipur) की एक अदालत ने सोमवार को 19 अक्टूबर (October) तक पुलिस रिमांड (Police Remand) पर भेज दिया है. साहू पर रायपुर में एक व्यापारी पर गोली चलाने, रंगदारी वसूलने जैसी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के खास माने जाने वाले कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को रविवार-सोमवार की रात कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर लाया गया. इसके बाद उसे जहां शाम 4 बजे मजिस्ट्रेट भूपेश कुमार बसंत (Magistrate Bhupesh Kumar Basant) की कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, अब 19 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ पुलिस उससे पूछताछ करेगी. उसे झारखंड जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। साहू को छत्तीसगढ़ लाते वक्त टीम में प्रदश के 10 और झारखंड की 30 से अधिक सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

संबंधित वीडियो