Ganesh Chaturthi 2025: Dhamtari के Kumhar Family तैयार कर रहे खास गणेश भगवान की Murti

  • 5:32
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2025

Lord Ganesh Murti Rates: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2025) कुछ ही दिनों में आने वाला है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कई जिलों से साथ धमतरी (Dhamtari) में भी गणेश चतुर्थी के पर्व को लेकर कुम्हार परिवार कुम्हारपारा में काफी संख्या में मिट्टी से गणेश जी की मूर्तियां बना रहे हैं. कुम्हारों के घर में सभी लोग एक साथ मिलकर मूर्तियों को बनाने में जुटे हुए हैं. तीन - चार महीने पहले से शुरू हुए काम को अब फाइनल टच दिया जा रहा है. इन छोटी और बड़ी मूर्तियों की कीमत 300 से लेकर 30 हजार रुपये तक की भी है. #ganeshchaturthi #dhamtari #kumhar #lordganesha #ganeshmurti2025 #ganeshchaturthispecial

संबंधित वीडियो