Free Fire Mobile Game: Mobile Game की लत ऐसी लगी कि 16 साल के बच्चे ने कर लिया Suicide | Breaking

  • 2:24
  • प्रकाशित: सितम्बर 14, 2024

Free Fire Mobile Game: बिलासपुर जिले में मोबाइल गेम (Mobile Game) के लत (Video Game Addiction) में एक नाबालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला ऐसा है कि बिलासपुर के बेलगहना पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाले एक 16 साल के लड़के को लगातार फ्री फायर मोबाइल गेम (Free Fire Mobile Game) खेलने की लत लगी थी, इसकी वजह से वह काफी परेशान और डिप्रेशन (Depression) में रहा करता था. ये जानकारी पुलिस (Police) को उसके दोस्तों ने दी है. लिहाजा पुलिस आत्महत्या (Suicide) के संभावित सभी कारणों की जांच कर रही है और इस मामले में एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने स्पष्ट कर दिया है कि, जांच के बिंदु में मोबाइल वीडियो गेम के एडिक्शन भी मुख्य वजह हो सकती है.

संबंधित वीडियो