Chhattisgarh Liquor Scam Case: छत्तीसगढ़ के अरबों रुपए के शराब घोटाले में अब पूर्व आईएएस अधिकारी विवेक ढांड (Former IAS officer Vivek Dhand) का नाम भी जुड़ गया है। ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने विवेक ढांड को पूरे घोटाले का मुख्य आरोपी बताया है, जिसके निर्देशन में अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और अरुण पति त्रिपाठी जैसे प्रमुख किरदार काम कर रहे थे। इसके अलावा, विवेक ढांड को इस घोटाले में हिस्सेदारी भी दी गई थी. #ChhattisgarhLiquorScam #VivekDhand #EDInvestigation #CorruptionCase #MoneyLaundering #ChhattisgarhNews #HighProfileScam