अक्षया हत्याकांड की गवाह की मां पर फायरिंग, आखिर अक्षया को कब मिलेगा इंसाफ ?

  • 25:31
  • प्रकाशित: फ़रवरी 27, 2024
Akshaya murder case: अक्षया हत्याकांड की गवाह की माँ पर हमला हुआ है. बाइक सवारों ने फायरिंग की. लेकिन महिला बाल बाल बच गई. बता दें कि गवाह की माँ स्कूल टीचर (School Teacher) हैं. स्कूल (School) से घर लौटते वक्त ये हमला किया गया. इस घटना के बाद ग्वालियर में दहशत का माहौल है. ,सवाल ये है कि आखिर गवाहों की हत्या की साजिश कौन रच रहा है, और ऐसे में अक्षया को कब तक इंसाफ मिलेगा ?

संबंधित वीडियो