मध्य प्रदेश के भोपाल की उड़िया झुग्गी बस्ती में सोमवार को आग लगी. तो, लोगों ने सीधे निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण को फोन मिला दिया. झुग्गी बस्ती में राजनीति करने वाले नेताओं का फोन नहीं उठा, तो मंत्री जी पर उनके समर्थक भड़के गए. फिर क्या था ? मंत्री जी भी कमिश्नर साहब पर फोन लगा भड़क गए. मामला मोहन सरकार के खेल एवं कल्याण सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के विधानसभा क्षेत्र नरेला से जुड़ा था, लिहाजा लोगों से घिरे मंत्री जी ने कमिश्नर साहब को खरी खोटी सुना गुस्से की आग को बुझा दिया.