Film Fear Actress: सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'फियर', Actress vedhika ने सुनाया दिलचस्प किस्से

  • 13:19
  • प्रकाशित: दिसम्बर 12, 2024

Vedhika Kumar Exclusive With NDTV: इन दिनों साउथ फिल्मों का काफी बोलबाला चल रहा है. बीते दिनों फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जहां फिल्म ने अभी तक दुनिया भर में 1000 करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं आने वाली 24 दिसंबर को तेलुगु फिल्म फियर (Fear) भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की कास्ट वेदिका कुमार (Vedhika Kumar) ने NDTV से बात की और फिल्म को लेकर काफी कुछ कहा.

संबंधित वीडियो