मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. किसानों को खाद के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, और कई बार इंतजार के बावजूद खाद नहीं मिल रही है. इसी परेशानी के चलते आज किसान अशोकनगर विधायक हरी बाबू राय के घर पहुंचे और उनसे अपनी समस्या बताई. विधायक ने किसानों की समस्याओं को जल्द दूर न किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. किसानों का आरोप है कि उन्हें खाद के लिए न केवल घंटों लाइन में लगना पड़ता है, बल्कि अधिकारी उनसे गलत व्यवहार करते हैं और FIR दर्ज कराने की धमकी देते हैं.