Farmhouse Roof Collapsed Mhow: महू में निर्माणधीन फार्म हाउस की छत गिरी, 5 मजदूरों की मौत

  • 4:30
  • प्रकाशित: अगस्त 23, 2024

Farmhouse Roof Collapsed Mhow: इंदौर (Indore)-खंडवा (Khandva) रोड पर सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्राम चोरल में गुरुवार देर रात निर्माणाधीन फार्महाउस और रिसोर्ट की छत गिर गई. छत के नीचे सो रहे कई मजदूर मलबे में दब गए. सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे मौके पर मजदूरों को निकालने का कार्य जारी है. ग्रामीणों के अनुसार, कुछ समय पूर्व ही छत भरी गई थी. मजदूर छत के नीचे सो रहे थे. शुक्रवार सुबह अचानक छत गिर गई नीचे सो रहे करीब 5 से अधिक मजदूर दब गए.

संबंधित वीडियो