सरगुजा (Surguja) जिला के किसान (Farmer) में इन दिनों सरकार के द्वारा दिए जाने वाले प्रमाणिक धान के बीजों (Seeds) पर भरोसा नहीं है. और किसान हाईब्रिड धान (Farmer Hybrid Paddy) के बीजों पर भरोसा कर रहे हैं. दरअसल, पिछले कुछ सालों से सरकार के द्वारा बीज निगम के माध्यम से किसानों को दिए जाने वाले धान की बीज से पैदावार में कमी आने के कारण अब किसान हाईब्रिड धान लगाने में ज्यादा रुचि ले रहे हैं. जिसका एक प्रमुख कारण सरकार के द्वारा बड़े समर्थन मूल्य में धान की खरीदी भी है. आइए देखते हैं हाइब्रिड धान की बीज खरीदने वाले किसान क्या कहते हैं.