Maihar में Farmers का आक्रोश, घंटों Line में लगने के बाद मिली सिर्फ एक बोरी Fertilizer

  • 4:13
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2025

मैहर (Maihar) में किसान यूरिया खाद के लिए लंबी कतारों में खड़े होने को मजबूर हैं, लेकिन फिर भी उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है. खाद वितरण केंद्रों पर सुविधाओं का अभाव है, और किसानों को कड़ी धूप में या बारिश में घंटों इंतजार करना पड़ता है. कालाबाजारी और प्रशासनिक लापरवाही से स्थिति और भी खराब हो रही है. NDTV की यह रिपोर्ट किसानों के दर्द को उजागर करती है. 

संबंधित वीडियो