जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया. पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से बड़ी मात्रा में 300 किलो आरडीएक्स, गोलाबारूद, एके 47 समेत बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है. यह बरामदगी संदिग्ध आतंकी डॉक्टर आदिल अहमद राठेर की निशानदेही पर की गई, जिसे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था. फरीदाबाद के धौज इलाके में इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. आदिल ने पूछताछ में डॉक्टर मुजाहिल शकील के बारे में जानकारी दी थी, जिसने फरीदाबाद में अपने घर में ही विस्फोटक छिपा रखा था. पुलिस ने मौके से 12 बैग आरडीएक्स, दो ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस, पांच लीटर केमिकल और एक एके-56 राइफल जब्त की है. पुलिस को आशंका है कि आतंकी कोई बड़ी साजिश रच रहे थे, जिसकी जांच जारी है.