आंखों के डॉक्टर की नहीं हो रही नियुक्ति, District Hospital ने बताया कारण

  • 1:35
  • प्रकाशित: जनवरी 06, 2024
उमरिया (Umaria) के अस्पताल में आँखों की देखरेख के लिए डॉक्टर नहीं है. यहाँ करीब छह साल से डॉक्टरों को नियुक्त नहीं किया गया है. इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ है. लोगों को जब आँखों की परेशानी होती है तो उन्हें कहीं दूर जाना पड़ता है. जांच कराने की के लिए कटनी (Katni) या फिर कहीं दूर जाना पड़ता है. इस मामले में जिला अस्पताल (District Hospital) का कहना है की डॉक्टर की नियुक्ति के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

संबंधित वीडियो