Exclusive Interview: एक्ट्रेस स्नेहल मेहरा, जिन्होंने हाल ही में 'अपहरण' वेब सीरीज में अपने डायलॉग्स से खूब सुर्खियां बटोरी हैं, भोपाल में आयोजित एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आईं। स्नेहल सोशल मीडिया पर भी एक प्रभावशाली शख्सियत मानी जाती हैं और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा, उन्होंने फिल्म 'वनवास' में निगेटिव किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। देखिए NDTV की खास बातचीत का वीडियो #SnehalMehra #Apaharan #Vanwas #NegativeRole #SocialMediaFame #Bhopal #Heeramandi #CoDirector #WebSeries #SocialMediaInfluencer