Engineering Colleges of MP: एक ज़माना था जब भोपाल और इंदौर देश में इंजीनियरिंग शिक्षा के 'चार मीनार' समझे जाते थे. उत्तर भारत से छात्र यहां इसलिए आते थे कि पढ़ाई सस्ती थी, रहना आसान था और सपने बड़े थे. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. कैसे? ये इस आंकड़े से समझिए. साल 2015 में राज्य में इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या 300 थी जो आज आधे से भी कम यानि 140 रह गई हैं. अकेले राजधानी भोपाल में पिछले 9 साल में 60 से ज़्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हो चुके हैं. #engineeringcollege #mpcollege #bhopalnews #engineeringjobs #college #mpnews #engineer #mpgovt #mpcollegecrisis