Electro-Homeopathy Medical Course: मध्य प्रदेश के एक सरकारी विश्वविद्यालय में चुपचाप अवैध मेडिकल कोर्स चलाए जा रहे हैं. जहां से निकले सैकड़ों “नकली डॉक्टर” देशभर में भोली-भाली जनता का इलाज कर रहे हैं और ये लोग कई मामलों में लोगों की जान ले रहे हैं. भोपाल स्थित अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय ने लिखित जवाब में विधानसभा में खुद स्वीकार किया है कि उसके स्टडी सेंटर 2022–23 से इलेक्ट्रो-होम्योपैथी का कोर्स चला रहा है, जबकि यह पद्धति मध्य प्रदेश सरकार, आयुष मंत्रालय, होम्योपैथिक काउंसिल और भारत सरकार किसी से भी मान्यता प्राप्त नहीं है.