ED Action In Indore : मध्य प्रदेश, इंदौर में सट्टा कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. ईडी को तलाशी के दौरान संजय अग्रवाल के लॉकर की तलाशी में सोने की सिल्लियां मिली हैं. बता दें,विदेशी चिह्नों वाले 3.50 किलोग्राम सोने के सिल्लियां मिलने की खबर है. इस दौरान सर्चिंग के दौरान कारोड़ों रुपये का सोना ईडी की टीम को मिला है. वहीं, 750 ग्राम के आभूषण बरामद भी किए गए. सूत्रों कि मानें तो अवैध क्रिकेट/टेनिस सट्टेबाजी के मामले में आरोपी संजय अग्रवाल बहुत दिनों से चर्चा में थे. टीम ने संजय के बैंक लॉकर पर 7 जनवरी को सर्चिंग की थी. ईडी कि इस कार्रवाई से इंदौर में अवैध सटोरियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.