World Earth Day 2025: अंबिकापुर सहित पूरे सरगुजा संभाग में इन दिनों निलगिरी पेड़ों की कटाई जोरों पर है. पेड़ों को काटने के बाद इसे छोटे छोटे टुकड़े कर ट्रकों में भरकर उत्तर प्रदेश और हरियाणा भेजा जा रहा है. आरोप यह भी है कि पेड़ काटने का कोई भी लीगल आदेश इनके पास नहीं है. इसके बावजूद सत्ता दल के क्षेत्रीय नेताओं और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. #worldeearthday2025 #worldeearthday #latestnews #Surguja #eucalyptus