मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा के CM राइज स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक शिक्षिका ने चेकिंग के नाम पर एक छात्रा को पूरी क्लास के सामने कपड़े उतारने पर मजबूर कर दिया. इस घटना ने छात्रा और उसके परिवार को झकझोर कर रख दिया. जिसके बाद शिक्षा प्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल, ये घटना 10 मार्च की है जब पीड़ित छात्रा गणित का पेपर देने के लिए CM राइज स्कूल पहुंची थी. परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात सरकारी शिक्षिका मनीषा रघुवंशी को छात्रा पर नकल करने का शक हुआ. आवेश में आकर शिक्षिका ने सबके सामने छात्रा पर नकल का आरोप लगाते हुए मारपीट की और फिर चेकिंग के नाम पर उसके कपड़े उतरवा दिए