Durg News: ऊंचाई पर बसे घरों में पानी नहीं आने से परेशान ग्रामीण, जानें मामला

  • 3:47
  • प्रकाशित: दिसम्बर 24, 2024

दुर्ग जिले में ऊंचाई पर बसे घरों में पानी की सप्लाई न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जल संकट की वजह से उनकी दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। पानी के अभाव में कई परिवारों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है. #Durg, #WaterCrisis, #RuralIssues, #WaterSupply, #ChhattisgarhNews, #VillagersStruggle, #WaterScarcity, #DurgDistrict, #BasicNeeds, #InfrastructureProblem

संबंधित वीडियो