Durg Double Murder Case Solved: दुर्ग में 6-7 मार्च 2024 की रात गनियारी गांव में हुई दादी और पोती की दर्दनाक हत्या का मामला 19 महीने बाद सुलझ गया है. यह मामला दुर्ग पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था. महीनों तक चलने वाली जांच में पुलिस ने हर तरह के वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके अपनाए. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने 6 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी किया, तब कही जाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई. अभी भी एक आरोपी फरार है. पुलिस ने इस केस के लिए दर्जनों टावर डम्ब, टेक्निकल इनपुट, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड के साथ साइंटिफिक तरीके अपनाए. इसके बाद भी कोई ठोस सुराग नहीं मिला. अंततः पुलिस ने न्यायालय से अनुमति लेकर 62 संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ की और अहमदाबाद और रायपुर में 6 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया. इन पॉलीग्राफ, नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग से पुलिस को अहम सुराग मिले.