DSP Brother In Law Murder Case: बालाघाट डीएसपी चेतन अडलक के साले उदित गायकी की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. भोपाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी दोनों कांस्टेबलों को गिरफ्तार किया. रविवार को दोनों आरोपियों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने उनकी रिमांड नहीं मांगी. इसलिए कोर्ट ने आरोपियों को सीधे जेल भेज दिया. गिरफ्तार किए गए दोनों आरक्षक सौरभ आर्य और संतोष बमानिया हैं. आरोप है कि उन्होंने उदित गायकी को डंडे से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मारपीट के दौरान उदित के पैनक्रियाज में गंभीर चोटें लगीं, जिससे उनकी मौत हो गई. #BhopalNews #DSPsBrotherInLaw #PoliceBrutality #JusticeForUdit #MadhyaPradeshNews #PoliceAccountability