Drugs Misuse in Korea: कचरे में पाई गईं ढेरों दवाईयां, Corruption या Negligence? | Breaking | Latest

 

Drugs Misuse in Chhattisgarh: कोरिया ड्रग इंस्पेक्टर विकास लकड़ा ने भी माना कि बहुत सारी दवाइयां झाड़ियों में मिली है. इस में मलेरिया किट, इनहेलर और कीमती जीवन रक्षक दवाइयां भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हम बैच नंबर के आधार पर जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये दवाइयां किन स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भेजी गई थी.

संबंधित वीडियो