देश में 'ड्रोन दीदियों' को लेकर लंबी बातें हो रही हैं, लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि ड्रोन दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने की बड़ी योजना बैटरी की दिक्कतों के कारण सुस्त पड़ रही है. खेतों में उर्वरक और दवाई छिड़काव के लिए दिए गए ड्रोन अब ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं. महज कुछ मिनटों की उड़ान के बाद ये ड्रोन जमीन पर आ जाते हैं, जिससे किसानों के खेतों में काम पूरा नहीं हो पाता. मध्यप्रदेश की ड्रोन दीदियां बेहद परेशान हैं, जिन्हें सरकार ने आत्मनिर्भर बनाने के लिये हाथों में ड्रोन थमाया था. लेकिन ड्रोन के बैट्री की सांसें ऐसे फूलने लगीं कि ये बैटरी के रहमोंकरम पर निर्भर हो गई. सतना, रीवा, सीधी और देवास जिलों में कुछ ड्रोन दीदियों ने अपना किस्सा साझा किया. #DroneDidi #mpnews #BJP #shivrajsinghchouhan #Mohanyadav