देश के कई हिस्से, जो कभी माओवादी आतंक के साये में जीते थे और दीपावली जैसे बड़े त्यौहार भी नहीं मना पाते थे, आज आज़ादी और खुशियों की रोशनी में जगमगा रहे हैं! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है, जहाँ सौ से ज़्यादा जिले माओवादी आतंक से आज़ाद होकर पहली बार खुली हवा में सांस ले रहे हैं और शानदार दीपावली मना रहे हैं.