डिंडोरी (Dindori) के मेहंदवानी उत्कृष्ट विद्यालय में बारहवीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है, लेकिन इस स्कूल में 300 छात्रों के बैठने की क्षमता होने के बावजूद 589 से ज़्यादा छात्र एक्जाम दे रहे हैं। इनमें से 500 छात्र प्राइवेट एक्जाम देने वाले हैं और ज्यादातर जबलपुर, मंडला समेत दूसरे जिलों से आए हैं.देखिये पूरी खबर...