Dindori News : डिंडौरी में Government School की छत का Plaster गिरने से 7 Student Injured

  • 8:46
  • प्रकाशित: अगस्त 21, 2025

मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, अझवार गांव के सरकारी स्कूल में छत से प्लास्टर का मलबा छात्रों के ऊपर गिर गया, जिसमें सात छात्र घायल हो गए. घटना दोपहर की बताई जा रही है, जब दसवीं कक्षा के अंदर पढ़ाई के दौरान छत का मलबा अचानक भरभरा कर छात्रों के ऊपर गिर गया. इसकी चपेट में आने से सात छात्र घायल हो गए. 

संबंधित वीडियो