डिंडौरी (Dindori) के मनोरी गांव (Manori village) में अज्ञात बीमारी की वजह से एक सप्ताह में 5 लोगों की मौत हो गई. बीमारी के कारण हालात की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर, CMHO, पीएचई विभाग समेत कई अधिकारी मनोरी गांव पहुंचे. अशंका जताई जा रही है कि दूषित पानी पीने की वजह से डायरिया फैल गया है. जलस्रोतों का क्लोरीनेशन नहीं होने की वजह से पीएचई विभाग पर सवाल उठ रहे हैं, जिसको देखते हुए कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. बहरहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण में जुटी है.