Digital Arrest Case in Bhopal: आतंकी Connection बताकर पूर्व Manager से लूटे 68 लाख! | MP | Top News

  • 8:16
  • प्रकाशित: नवम्बर 20, 2025

 

Digital Arrest Case in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के शाहपुरा इलाके में रहने वाले बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के रिटायर्ड मैनेजर दयाराम देशमुख के साथ डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 68 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित के बेटे पियूष देशमुख की शिकायत पर स्टेट साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों ने खुद को भोपाल पुलिस का अधिकारी बताकर पूरी वारदात को अंजाम दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला. घटना सोमवार की बताई जा रही है, जब 65 वर्षीय दयाराम देशमुख को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. कॉलर ने स्वयं को भोपाल पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि दयाराम देशमुख के बैंक कार्यकाल के दौरान कथित तौर पर चार करोड़ रुपए के बड़े वित्तीय फर्जीवाड़े में उनका नाम शामिल है. उन्होंने धमकी दी कि जांच में सहयोग न करने पर उन्हें तत्काल जेल भेज दिया जाएगा. इतना ही नहीं, कॉलर ने दयाराम की बेटी की जान को भी खतरा होने की बात कहकर उन्हें डरा दिया.

संबंधित वीडियो