Diarrhea Spreads in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला (Mandla) जिले के ग्राम ठारका में फैली डायरिया की बीमारी के बाद हड़कंप मच गया है. इसके बाद से पीएचई, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमला पूरे मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. वहीं, उल्टी -दस्त के मरीजों की संख्या में इजाफा ही होता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का अमला गांव में कैंप किये हुए है. जरूरी दवाइयों का वितरण लगातार किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि दूषित पानी (Polluted Drinking Water) ही संक्रमण की वजह है. फिलहाल ग्रामीणों की जांच, पानी के सैंपल ओर प्रशासनिक जांच पड़ताल की औपचारिकता की जा रही है.