Dhar: शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचा शिक्षक, बोला- मुझे सो लेने दो...

  • 4:56
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2024

 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का धार जिला आए दिन किसी न किसी मामले में प्रदेश भर में सुर्खियां बटोरता रहता है. खासतौर से शिक्षा विभाग (Education Department MP) से जुड़े कई अजीब मामले यहां से सामने आते रहते हैं. कुछ दिनों पहले यहां के कुक्षी क्षेत्र के छात्रावास में पानी भर जाने से 47 छात्रों की जान पर बन आई थी, तो वहीं, एक सरकारी स्कूल (Government School) के टीचर ने बच्चों को पढ़ाने के लिए अपनी जगह एक एवजी को रख लेने का मामला भी सामने आया था. अब ताजा मामला भी हैरान कर देने वाला है... एक विज्ञान का टीचर (Science Teacher) शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल जा पहुंचा, जिनका वीडियो सोश्यल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हुआ. नशे में शिक्षक ने स्कूल के स्टाफ से दादागिरी भी की.

संबंधित वीडियो