धार शहर में इमामबाड़े को लेकर विवाद बढ़ गया है. प्रशासन की बड़ी कार्रवाई के बाद शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. वहीं मुस्लिम संगठन ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पिछले कुछ दिनों से धार में इमामबाड़े के आधिपत्य को लेकर विवाद गहराता जा रहा था. प्रशासन ने आदेश जारी कर ताजिया कमेटी का आधिपत्य हटाने और इमामबाड़े को लोक निर्माण विभाग के सुपुर्द करने का फैसला लिया था. इसी आदेश के तहत 20 अगस्त की देर रात एसडीएम ने इमामबाड़ा सील कर दिया.