Dhar Gas Company Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के पीथमपुर क्षेत्र में एक ऑयल कंपनी में गैस की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया. इससे वहां काम कर रहे तीन कर्मचारियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्लांट में काम करने के दौरान मजदूर गैस की चपेट में आ गए थे. उन्हें तुरंत वहां से बाहर निकालकर नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. यहां से इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया.