MP Dhan Kharidi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में धान उपार्जन (Paddy Procurement) और सरकारी धान मिलिंग (Government Dhan Mills) से जुड़ा बड़ा घोटाला सामने आया है. आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने इस मामले में 8 जिलों की 38 समितियों और 145 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है. इस घोटाले में लाखों क्विंटल धान की हेराफेरी का खुलासा हुआ है, जिससे सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. #dhankharidi #mpdhan #dhankharidiscam #paddy #eow #paddyprocurement #dhan #madhyapradesh #mpfarmers #farmers #paddyscam