National DGP-IG Conference Raipur: छत्तीसगढ़ पहली बार देशभर के पुलिस महानिदेशक (DGP) और महानिरीक्षक (IG) के सबसे बड़े मंच (DGP-IG Conference) की मेजबानी करने जा रहा है. 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर (IIM Raipur) में 60वां अखिल भारतीय DGP–IGP सम्मेलन आयोजित होगा. जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा, नक्सलवाद, साइबर अपराध, घुसपैठ, आतंकवाद, तस्करी और सीमा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन किया जाएगा. #breakingnews #dgpconfrence #chhattisgarhnews #raipur #raipurnews #latestnews