Dewas: 407 Students के नाम पर चल रहा था Shri Dadaji College, मिले सिर्फ 3, बड़ा घोटाला!

  • 4:10
  • प्रकाशित: दिसम्बर 08, 2025

Shri Dadaji College News: मध्य प्रदेश के देवास जिले के सतवास के श्री दादाजी महाविद्यालय में तहसीलदार अरविंद दिवाकर, एसडीएम कन्हैयालाल तिलवारी और राजस्व विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जांच में कॉलेज में भारी अनियमितताएं सामने आईं, जिन्होंने पूरे क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. कॉलेज के दस्तावेजों में दर्ज है कि यहां 407 छात्र अध्ययनरत हैं. लेकिन जब प्रशासनिक टीम परिसर में पहुंची तो उन्हें केवल 3 से 4 विद्यार्थी ही दिखाई दिए. इतनी बड़ी संख्या के अंतर ने छात्रवृत्ति, उपस्थिति और फर्जी दाखिलों पर बड़ा संदेह पैदा कर दिया है. #dewas #shridadajicollege #madhyapradeshnews #latestnews #ndtvmpcg #mpeducation

संबंधित वीडियो