Dewas Students Stop Minister's Convoy: देवास जिले में छात्राओं ने साहसिक कदम उठाते हुए मंत्री का काफिला रोक दिया और छात्रावास में हो रही अनियमितताओं की शिकायतें सीधे उनके सामने रखी. छात्राओं की शिकायतें सुनकर मंत्री खुद छात्रावास पहुंचे, इस दौरान निरीक्षण में बड़ी खामियां समाने आईं, जिन्हें सुधारने के लिए उन्होंने प्रशासन को सात दिन का समय दिया. उन्होंने कि मैं फिर लौटकर आऊंगा. #dewas #narendrashivajipatel #mpnews #breakingnews #StudentsProtest #MinisterInspection #studentpower