मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. पीपलरवा गांव में एक खाद की दुकान पर किसानों को तय कीमत से ₹266 ज्यादा, यानी ₹400 में खाद की बोरी बेची जा रही थी. जब इस मामले की शिकायत प्रशासन तक पहुंची, तो तहसीलदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दबिश दी. जांच में पाया गया कि दुकानदार न केवल अधिक दाम पर खाद बेच रहा था, बल्कि उसके पास खाद स्टॉक से संबंधित कोई दस्तावेज भी नहीं थे. इन गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए, तहसीलदार ने तुरंत दुकान को सील कर दिया.