Deva Pardi Custodial Death Case: देवा पारदी हत्याकांड, फरार TI Sanjit Singh Mavai ने किया Surrender

  • 2:03
  • प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2025

Custodial Death Case: आत्माराम पारदी हत्याकांड में गवाहों को धमकाने के मामले में आरोपी बर्खास्त सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह कुशवाहा को गुना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ढाई साल से सीआईडी उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी. वहीं, देवा पारदी कस्टडी डेथ के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी टीआई संजीत सिंह मावई ने शिवपुरी जिले के बदरवास थाने में सरेंडर कर दिया है। कुछ दिन पहले सीबीआई ने मामले में एक और आरोपी एएसआई उत्तम सिंह को इंदौर से गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहे थे. 

संबंधित वीडियो