काशी की देव दीपावली कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है, लेकिन उससे पहले भोपाल के बड़े तालाब पर भी भव्य देव दीपावली का आयोजन किया गया। जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद क्रूज पर बैठकर इस भव्य आयोजन का आनंद लेंगे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऑनलाइन देव दीपावली देखेंगे. कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाई जाने वाली इस देव दीपावली पर स्वर्ग से देवता धरती पर आकर शिव जी की पूजा करते हैं, ऐसी मान्यता है. भोपाल के शीतलदास की बगिया घाट से देखें दीपों से जगमगाते तालाब का अद्भुत नजारा, जहां हजारों श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर दीप प्रज्वलित करने और लक्ष्मी-नारायण की पूजा करने पहुंचे हैं.