भोपाल में 8500 कर्मचारी होने के बाद भी जगह-जगह क्यों लगा है कचरे का अंबार?

Bhopal News: स्वच्छता सर्वेक्षण में कई सालों ताज राजधानी भोपाल को सबसे स्वच्छ राजधानी का ख़िताब मिलता रहा है, भोपाल देश भर में स्वच्छता के मामले में पाँचवें नंबर पर आया है, लेकिन ज़मीनी तौर पर देखा जाये तो हक़ीक़त कुछ और ही है, जगह जगह कचरे का अंबार है और बीमारियों ने जगह बना रखी है.

संबंधित वीडियो