इंदौर (Indore) में 8 डेंगू (Dengue) मरीजों के मिलने का मामला सामने आया है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बता दें कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया (Malaria) और डेंगू मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गए हैं. सबसे ज्यादा मरीज देपालपुर के ग्राम सगड़ोद में पाए गए हैं. इस गांव में स्वास्थ्य विभाग ने 100 से ज्यादा जब सैंपल लिए तो उसमें से आठ मरीज डेंगू के पॉजिटिव पाए हैं. जिसके बाद मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां मरीजों का इलाज जारी है.