दिल्ली में हुए भयावह बम ब्लास्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई इस घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है. प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं. आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है." उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.