Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 14 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी अब किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. जिले के 143 धान खरीदी केंद्रों में से 134 केंद्रों में धान बफर लिमिट से अधिक हो चुका है. इसके चलते 9 केंद्रों पर धान खरीदी पूरी तरह बंद कर दी गई है. किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही परिवहन की व्यवस्था नहीं हुई.तो अन्य केंद्रों पर भी धान खरीदी बंद हो सकती है. ऐसे में किसानों की परेशानी और बढ़ जाएगी. किसानों और समिति प्रबंधकों ने प्रशासन से तुरंत धान उठाव और परिवहन की व्यवस्था करने की मांग की है. अगर हालात इसी तरह रहे तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता है. #TransportationProblem, #RiceProcurement, #FarmersProtest, #GovernmentAction, #AgriculturalCrisis, #BreakingNews