छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले में मानव तस्करी कर महाराष्ट्र ले जाए गए 16 साल के युवक की मौत का मामला सामने आया है. यहां जिले के राजपुर गांव से एक शख्स 16 साल के युवक को नौकरी का लालच देकर महाराष्ट्र ले गया था जहां कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई और पीड़ित के परिवार को बिना बताए उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. वहीं पीड़ित परिवार पुलिस ने जांच और न्याय की गुहार लगा रहे है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.