Madhya Pradesh Election Results 2023: अपने गृह जिले सीहोर में बीते हफ्ते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा था- मैं मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर से लाऊंगा. 3 तारीख को आप लोग देखेंगे कि फिर से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) की सरकार बनेगी. इसमें कोई संदेह नहीं है,कोई कांटे-फांटे की टक्कर नहीं है,कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है. लाडली बहनों ने सब कांटे निकाल दिए. 3 दिसंबर यानी रविवार को जब EVM खुले तो शिवराज सही साबित हुए. सुबह 11.45 पर मध्यप्रदेश की जनता ने बीजेपी की झोली में 155 सीटें तो कांग्रेस को 72 सीटें ही दीं. मतलब ये है कि मोदी-शाह की रणनीति और शिवराज के चेहरे ने मध्यप्रदेश में कमल खिला ही दिया है. ऐसे में ये जानना दिलचस्प हो जाता है कि बीजेपी की सत्ता में वापसी की पांच अहम वजहें क्या हैं?