Datia Vaccination Child Death: मध्य प्रदेश के दतिया जिले के ग्राम ककरऊआ में आशा कार्यकर्ता द्वारा किए गए टीकाकरण के बाद एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गांव में पांच बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने के कुछ समय बाद ही डेढ़ वर्ष के एक बच्चे की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. वहीं चार अन्य बच्चों की तबीयत खराब है, उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल दतिया में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में शिकायत लेकर दतिया कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि वैक्सीन लगाने में गंभीर चूक हुई, जिसकी वजह से एक मासूम की जान चली गई और चार अस्पताल में भर्ती हैं.