Damoh News: दमोह को देश के सबसे गंदे शहर का खिताब मिल चुका है. ऐसे में एक बार फिर शहर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी और कर्मचारी आमने-सामने आ गए है.. कर्मचारियों ने नगर पालिका पर ताला लगाकर हड़ताल शुरू कर दिया . मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा शहर में साफ-सफाई व्यवस्था को ठीक कराने में जुटे है. और कामचोरी और भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियों पर एक्शन ले रहे है. ऐसे में अधिकारी के काम से परेशान होकर सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है.. कर्मचारियों का आरोप है कि. अधिकारी अधिकारी की प्रताड़ना से कई लोग बीमार हो गए है.. साथ ही वेतन में देरी हो रही है.