उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Barelliyमें एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां थाना बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर गांव में एलपीजी गैस गोदाम के पास एलपीजी सिलेंडर की गाड़ी में रखे सिलेंडरों में आग लग गई. इस आग के कारण जोरदार धमाके हुए, जो कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दिए. धमाके और आग के गोले को देखते ही आसपास भगदड़ मच गई और एलपीजी से भरे सिलेंडर फटने लगे.